Video: दे घूंसा और दे घूंसा, उछल-उछल कर मारा, पुलिस की मौजूदगी में फ्री स्टाइल कुश्ती का वीडियो वायरल
Lakhimpur Kheri/Dileep Mishra: लोग पुलिस से कितने बेखौफ है इसका एक वीडियो लखीमपुर खीरी से वायरल हुआ है यहां थाना खमरिया इलाकों में दबंगों के दो गुटों में भंयकर मारपीट हो गई. दे घूंसा और दे घूंसा...उछल-उछल कर एक दूसरे से मारपीट हुई. हैरानी की बात यह है कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी. एक पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करता रहा लेकिन भला वो कहां मान रहे थे. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.