VIDEO: दाह संस्कार में दंगल, अंतिम संस्कार का बना तमाशा
Nov 18, 2020, 15:45 PM IST
संभल से एक खबर सामने आई है, जहां दाह संस्कार के दौरान दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. दरअसल, बीते मंगलवार को एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. वहीं मृतक के ससुराल वालों ने आरोप लगाया है कि पारिवारिक विवाद के चलते युवक के परिवार वालों ने ही उसकी हत्या कर दी. दाह संस्कार के दौरान ससुराल वाले जलती चिता को बुझाकर शव निकालने लगे. इस पर विवाद बढ़ता चला गया. ग्रामीण और ससुराल के लोग आपस में भिड़ गए. इस दौरान लोग जलती हुई चिता की लकड़ियों से एक दूसरे पर हमला कर रहे थे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला हयातनगर थाना इलाके के सिंहावली गांव का बताया जा रहा है.