Bareilly Video: `फ्री का राशन लेते हो और वोट...` चौकीदार को पटक कर दो होमगार्ड ने लात-घूसे बरसाए
Bareilly Video: बरेली के नवाबगंज तहसील में जमीन की फर्द निकलवाने पहुंचे एक चौकीदार पर होमगार्ड ने अभद्र टिप्पणी कर दी. जिसको लेकर तहसील गेट पर तैनात होमगार्ड और चौकीदार में कहासुनी हो गई. हंगामा होता देख दूसरा होमगार्ड भी मौके पर पहुंच गया. बाद में दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को जमीन पर पटक कर लात-घूसों और रायफल की बट से पीटा. तहसील परिसर में मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज पुलिस समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. वीडियो देखें