Video: चलती बाइक पर लाइव करना पड़ा भरी, मौत से टक्कर का वीडियो वायरल
Reel of Death: रील के चक्कर में एक और हादसे का वीडियो सामने आया है. हादसा धुले-सोलापुर हाइवे महाराष्ट्र का है. यहां दो युवक चलती बाइक पर लाइव रील बना रहे थे तभी उनकी टक्कर सामने से आ रहे किसी वाहन से हो गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.