Dehradun Video: ओवरटेक करने पर टोक देने से 3 पुलिसकर्मियों पर हमला, देखे वीडियो
Dehradun Video: देहरादून के विकासनगर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. ओवरटेक करने पर टोके जाने से गुस्साए लोगों ने दो पुलिसकर्मियों और एक महिला पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब तीनों पुलिसकर्मी परिवार के साथ घूमने गए थे. विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई, जिसमें महिला पुलिसकर्मी को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. मामले की जांच जारी है.