मीरजापुर टांडा वाटरफॉल में 250 फीट की ऊंचाई से गिरे सैलानी, वीडियो सामने आया
Tanda Waterfall in Mirzapur: मीरजापुर के टांडा वाटरफॉल में हादसा हो गया.मीरजापुर वाटर फॉल पर सैलानी बह गए. टांडा फॉल पर 250 फीट से गिरे दो सैलानी. पुलिस ने जान हथेली पर रखकर जान बचाई. दोनों सैलानी आज़मगढ़ के बताए गए.आठ दोस्त टांडा फाल नहाने आए थे.इसमें से 2 सैलानियों का पैर अचानक फिसला.फिसल जाने के कारण वह लगभग 250 फीट नीचे खाई में चले गए