VIDEO: हरियाणवी गाने `लिया सेकेंड हैंड स्कूटर गोरी` पर भाभियों ने डीजे पर मचाया गर्दा, जमकर काटा बवाल
Oct 05, 2022, 15:18 PM IST
सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं. खासकर हरियाणवी गाने पर तो पसंद किए जाते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिला डीजे पर गाने Liya Second Hand Scooter Gori पर खूब कमाल डांस कर रही है. दोनों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आप भी देखिए वीडियो..