मेरठ में अनोखी चोरी, दो महिलाओं ने 50 सेकंड में 9 नोजपिन किए पार, देखें VIDEO
Fri, 18 Nov 2022-12:09 am,
मेरठ में महिला चोरों का अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि दो महिला चोर कैसे 50 सेकंड में 9 नोजपिन की चोरी को अंजाम दे डाला. महिलाओं की यह करतूत वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो मेरठ के थाना भावनपुर के उज्जवल ज्वेलर्स के यहां की है, जहां गुरुवार की शाम दो महिलाएं ज्वेलरी खरीदने के बहाने पहुंची थी. जैसे ही ज्वेलर्स ने महिलाओं को लॉन्ग दिखाना शुरू किया तो वह एक के बाद एक तरह के डिजाइन दिखाने की डिमांड करती रही और मौका पाकर दोनों महिलाओं ने बारी-बारी से सोने की 9 नोजपिन मुंह में छिपा लिए.