UBSE UK 12th Result 2022: 12वीं क्लास की दीया राजपूत ने प्रदेशभर में किया टॉप, बनना चाहती हैं IAS
Jun 07, 2022, 08:52 AM IST
सोमवार को उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया. हाईस्कूल और इंटर में बालिकाओं ने बाजी मारी है. हाईस्कूल का रिजल्ट 77.47 प्रतिशत रहा. वहीं उत्तराखंड बोर्ड इंटर में हरिद्वार की एसबीएनआईसी की दिया राजपूत ने टॉप किया है. दिया राजूपत का सपना आईएएस अधिकारी बनने का है.