UCC in Uttarakhand:समान विधान, भड़का रहे `भाईजान `?, देखिए UCC के विरोध में क्या बोले बदरुद्दीन अजमल?
UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा में UCC विधेयक पेश हो गया है. जिसके बाद अब इसका विरोध भी शुरू हो गया है. बदरुद्दीन अजमल ने इस पर कहा कि जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट भी जाएंगे.