Udaan: ज़ी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की खास पेशकश `उड़ान` का आगाज, दिग्गजों से बढ़ा मंच का मान
Udaan in Agra: ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड की खास पेशकश 'उड़ान' का आज ताजनगरी आगरा में आगाज हुआ. कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. बता दें कि ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के इस मंच पर हर क्षेत्र के दिग्गज जुट रहे हैं.