UP On Alert: इस बार के जुमे की नमाज में क्यों है यूपी में अलर्ट
Jul 01, 2022, 12:18 PM IST
UP On Alert: उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले की हत्या के बाद यूपी हाई अलर्ट पर है। उदयपुर की घटना के बाद पड़ रहे पहले शुक्रवार की नमाज को लेकर डीजीपी मुख्यालय से संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि धर्मगुरुओं से बातचीत करके अराजक तत्वों से निपटने के बंदोबस्त किए गए हैं। पूरे प्रदेश में 159 कंपनी पीएसी उपलब्ध कराई गई है। इसे अलावा जिला फोर्स को ड्यूटी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।