सेहरा बांध, काला चश्मा लगाकर बग्गी पर सवार हो दुल्हन ने दूल्हे को दी टक्कर, देखते रह जाएंगे ऐसी शादी
Dec 02, 2022, 11:31 AM IST
Udham Singh Nagar Unique Marriage Video: उधम सिंह नगर में बग्गी पर सवार हो सेहरा बांध कर और काला चश्मा लगाकर बग्गी पर सवार हो दुल्हन के बारात में शामिल होने का वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. जैसा कि अक्सर आपने अब तक दूल्हे को सेहरा बांध कर बग्गी पर सवार होकर आते हुए देखा हुआ लेकिन उधम सिंह नगर के काशीपुर में मुजफ्फरनगर की सिमरन चौधरी सभी रीति रिवाज और परंपराओं को तोड़ते हुए दूल्हे की तरह शादी में शामिल हुई. बता दें कि दूल्हा पैट्रोलियम इंजीनियर है, और दुल्हन सिमरन चौधरी भी दुबई में इंजीनियर की नौकरी करती है.