CCTV Video: रोज रात 4 बजे दूध चुराने आता था शख्स, सीसीटीवी ने खोल दिया राज
Ujjain CCTV Video: सोशल मीडिया पर उज्जैन के एक चोर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स एक दुकान के बाहर से दुध चोरी करते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि चोर रोज रात 4 बजे आता था और डेढ़ लीटर दुध चोरी कर लेजाता था. सीसीटीवी में मामला कैद होने के बाद चोरी का खुलासा हुआ. देखिए वीडियो.