72 हूरें फिल्म पर भड़के उलेमा, मौलाना ने मुस्लिम विरोधी बताते हुए दी चेतावनी
Wed, 28 Jun 2023-9:00 pm,
बरेली के उलेमाओं ने 72 हूरें फिल्म पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा-फिल्म निर्माता देशवासियों की भावनाएं कुचल रहे हैं.मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी बोले कि ये भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ आस्था से खिलवाड़ है. उलेमा ने आदि पुरुष को लेकर भी कड़ी निंदा की. सरकार से ऐसी फिल्मों पर पाबंदी लगाने की मांग.