प्रयागराज केस में उस्मान के एनकाउंटर को पत्नी ने बताया झूठा, बताई मुठभेड़ वाली रात की पूरी कहानी
Prayagraj Encounter Video : उमेशपाल हत्याकांड में उमेश पर पहली गोली चलाने वाली उस्मान चौधरी का एनकाउंटर हो गया है. उमेश पर गोली चलाते हुए उस्मान सीसीटीवी कैमरे में भी दिखा था. वहीं जब उस्मान के एनकाउंटर पर उसकी पत्नी ने मीडिया के सामने आकर एनकाउंटर वाली रात की पूरी कहानी बताई. उस्मान की पत्नी ने कहा कि वो पूरी रात यहीं पुलिस ने उससे आवाज लगवाकर उसके पति को बाहर बुलाया था.