अतीक अहमद का सजा होने का इंतजार, उमेश पाल की मां ने कही बड़ी बात
Mar 27, 2023, 12:45 PM IST
Atique Ahmed Viral Video : माफिया अतीक अहमद का सजा होने का इंतजार है और तब तक हमें चैन नहीं मिलेगा. प्रयागराज में मारे गए उमेश पाल की मां ने ये बड़ी बात कही है. उमेश पाल का 24 फरवरी को मर्डर कर दिया गया था. उसके साथ दो पुलिसकर्मी भी मारे गए थे. पुलिस अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी ला रही है.