Umesh Pal wife big statement: उमेशपाल की बीवी बोली, अतीक के आतंक के अंत के लिए जंग जारी रहेगी
Mar 28, 2023, 15:18 PM IST
Atique Ahmed News : प्रयागराज की एमपी एमएलए कोर्ट आज मंगलवार को माफिया अतीक अहमद के आपराधिक साम्राज्य के अंत पर मुहर लगा दी. कोर्ट ने अतीक समेत चार दोषियों को केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है. वहीं कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उमेश की मां और पत्नी संतुष्ट नहीं हैं उमेश पाल की मां और पत्नी ने कॉन्फ्रेंस में दोनों ने फांसी की मांग उठाई हैंदेखें क्या बोलीं उमेश पाल की मां और पत्नी..