WATCH VIDEO उमेश पाल हत्याकांड से पहले का नया वीडियो सामने आया, अशरफ, असद और सद्दाम साथ दिखे
Apr 03, 2023, 01:54 AM IST
प्रयागराज : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अतीक अहमद का भाई अशरफ, असद और सद्दाम नजर आ रहा है. सद्दाम अशरफ का साला है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से तीनों फरार हैं. यह वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है. जिसमें तीनों एक साथ दिख रहा है. वीडियो पुराना है. अशरफ अभी बरेली जेल में बंद है.