जिस पिस्टल से असद अहमद ने उमेश पाल पर चलाई थी गोली, उसे चेक करते हुए असद का वीडियो आया सामने
Umesh Pal Murder Case Update: उमेश पाल हत्याकांड मामले में असद द्वारा चलाए गए Colt पिस्टल का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो 9 अक्टूबर 2022 का बताया जा रहा है. इस वीडियो में असद पिस्टल को चेक करता हुआ दिखाई दे रहा है. जानकारी के मुताबिक पुलिस कोअसद के पास मिले मोबाइल फोन में इसका वीडियो मिला है. इस वीडियो को असद ने मोहम्मद मुस्लिम को भी डराने के लिए भेजा था. और उससे मोटी रकम मांगी थी.