एक लाख के इनामी अशरफ के साले सद्दाम का वीडियो वायरल, गुर्गों के साथ मना रहा बर्थडे पार्टी
May 22, 2023, 14:18 PM IST
बरेली से एक लाख का इनामी सद्दाम का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बर्थडे पार्टी चल रही है, जिसमें सद्दाम का गुर्गा लल्ला गद्दी, फुरकान नबी पार्टी में दिख रहा है. सद्दाम पर बिथरी चैनपुर और बारादरी थाने से वांछित चल रहा है. सद्दाम का दुबई में होने की बात भी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वह देश छोड़कर फरार हो गया है आज हुए वीडियो वायरल में ठंड के समय का है.बताया जा रहा है कि सद्दाम दुबई भाग कर फरार हो गया है । पुलिस अभी सद्दाम की तलाश में जुटी हुई है । सद्दाम के फोटो दुबई में होने के वायरल हो चुके हैं...