जब तक कातिल जिंदा हैं तब तक... उमेश पाल की मां और बीवी ने दिया बड़ा बयान
Apr 12, 2023, 14:18 PM IST
Atiq Ahmed Viral Video : उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद को प्रयागराज से साबरमती जेल लाया जा रहा है. इस बीच प्रयागराज में मारे गए उमेश पाल की मां और बीवी ने कहा है कि अभी तक कातिल जिंदा हैं और हत्यारे पकड़े नहीं गए हैं. जब तक उन्हें मौत के घाट नहीं उतारा जाता, हमें इंसाफ नहीं मिलेगा.