Azamgarh Accident: बेकाबू कार डिवाइडर से टकराई, मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत
Aug 28, 2022, 10:46 AM IST
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां बीती शाम एक बेकाबू तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पुलिया से जा टकराई और इस हादसे में एक मासूम बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. कार में सवार लोग आजमगढ़ जिले के सिधारी क्षेत्र के रामपुर के निवासी थे और परिवार के साथ विंध्यवासिनी के दर्शन करने जा रहे थे.