Accident Video: तूफानी रफ्तार से बेकाबू थार रिक्शा को उड़ाते हुए दुकान में घुसी, देखें CCTV Video
Hardoi News/ Ashish Dwivedi: हरदोई में एक थार की बेकाबू रफ्तार से हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बेकाबू थार ने पहले एक रिक्शा को टक्कर मारी उसके बाद दुकान के बाहर लगा सामान तहस-नहस करते हुए दुकान में जा घुसी. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मुन्ने मियां चौराहे का बताया जा रहा है.