Funny Song: बेरोजगारों पर मार्केट में आया नया गाना, सुनकर पक्का आएगा मजा
Unemployement Funny Song: बेरोजगारी के समस्या यूं तो बहुत बड़ी है, लेकिन युवा पीढ़ी इस पर गाने बनाकर इसमें भी मजा ढूंढ लेती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक गाना वायरल हो रहा है जो बेरोजगार और बेरोजगारी की समस्या को बहुत ही मजेदार अंदाज में बया करता है. ये वीडियो ऋषि कपूर के मशहूर गाने ओम शांति ओम की धुन पर गाया गया है.