Navaratri 2023: गजब है उत्तराखंड के इस मंदिर की आस्था, 22 हाथ लंबी मशाल से श्रद्धालु करते हैं परिक्रमा
Dhaulinag Temple Bageshwar: बागेश्वर के विजयपुर में धौलीनाग मंदिर में श्रद्धालुओं की अगाध आस्था है. यहां हर नवरात्रि भव्य मेला लगता है और श्रद्धालु 22 हाथ लंबी मशाल से मंदिर की परिक्रमा करते हैं. कहा जाता है कि जिस स्थान पर धौलीनाग का मंदिर है, पूर्व में वहां बांज के एक पेड़ पर धौलीनाग निवास करते थे. एक बार जंगल में भीषण आग लगने पर उन्होंने ग्रामीणों को सहायता के लिए पुकारा था. उनकी पुकार सुनकर लोग 22 हाथ लंबी मशाल जलाकर लाये. तब से हर वर्ष शारदीय नवरात्र पर यहां इस मेले का आयोजन होता है.