मगरमच्छ और अजगर के बीच जिंदगी-मौत की अनोखी जंग, वायरल वीडियो करोड़ों ने देखा
Crocodile Attack: मगरमच्छ और अजगर के बीच भयानक जंग देखने को मिली. दोनों एक दूसरे की जान लेने को प्यासे दिखे. मगरमच्छ ने जबड़े से अजगर को दबोच लिया.अजगर ने भी उसे लपेटकर गला कसना चाहा.दोनों के बीच ये जंग काफी देर तक चलती रही