Viral Video: आसमान में दिखी अजीब रोशनी, क्या ऐसे ही होता है अंबर में छेद
Viral Video: सोशल मीडिया पर आसमान में एक अद्भुत नजारे का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान में कुछ अजीब रोशनी दिखाई दे रही है. और ये रोशनी कुछ छेदों के पीछे है. मानों आसमान में छेद हो गए हैं और उन छेदों के पीछे किसी अद्भुत रोशनी का पुंज है.