VIDEO: एक विवाह ऐसा भी; बैंड-बाजा-बारात के साथ पहुंचा बछड़ा, लाइफ पाटर्नर बनीं मिस बछिया
Feb 03, 2021, 19:45 PM IST
आपने इंसानों की शादी तो बहुत देखी होगी. शादी में दावत का भी मजा लिया होगा. लेकिन क्या आपने कभी जानवरों की शादी देखी है? नहीं देखी तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी अनोखी शादी जिसमें दूल्हा बछड़ा है, तो बछिया दूल्हन. जी हां! ये शादी कहीं और नहीं बल्कि श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में हुई.