ये अनोखा तांगा आपको धन्नो बसंती की याद नहीं दिला देगा वीडियो वायरल
Apr 16, 2023, 22:09 PM IST
तांगे तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन ऐसा अनोखा तांगा तो आपने नहीं देखा होगा. इसमें छोटे छोटे पहिये और घोड़े का बस मुंह ही लगा है. ये तांगा सवारियों को भले ही न ढोता हो, लेकिन लोगों का मन मोह जरूर लेता है. देखिए तांगे का ये वायरल वीडियो.