नहीं देखा होगा आपने Teacher का ऐसा अनोखा अंदाज, बच्चों को ऐसे करती है खुश
Dec 08, 2021, 10:27 AM IST
आजकल सोशल मीडिया पर टीचर का एक Video खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टीचर स्कूल में बच्चों को डांस, नमस्ते, और गले लगाकर अंदर भेज रही है. बच्चे भी खुशी के साथ टीचर की तरह ही हरकत करके क्लास रूम में जा रहे हैं. देखें टीचर और बच्चों का प्यारा वीडियो....