Beer Ki Chori: ट्रक से रस्सी काट कर चोरों ने 200 पेटी बीयर की साफ
Nov 05, 2022, 18:10 PM IST
Etah: एटा शहर में लगातार हो रही एक के बाद एक चोरी और लूट से शहर में हड़कंप मच गया है. बीती रात चोरों ने पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक के रस्सी को कांट कर ट्रक में से बीयर की 200 पेटियों को पार कर दिया. पुलिस ने मामले को दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से आरोपियो की तलाश शुरू कर दी.