Noida Video: सोना-चांदी नहीं...चोर घर से उड़ा ले गए घोड़ा, छोड़ दी अपनी बाइक
Noida Video: नोएडा में एक अनोखी चोरी हुई है. यहां चोर बाइक से आए और घोड़ा लेकर चले गए. चोर ने अपनी बाइक वहीं छोड़ दिया. ये मामला जलपुरा का है. जहां कुर्बान चौधरी का एक घोड़ा 9 मई को चोरी हो गया. अगले दिन कुर्बान चौधरी ने सुबह देखा तो उनका घोड़ा गायब था और वहां एक बाइक खड़ी थी. उन्होंने ईकोटेक- 3 थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज की. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं मालिक ने घोड़ा ढूंढने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने का ऐलान किया है. वीडियो देखें