Viral Video: यूनिवर्सिटी स्टाफ ने आलू के साथ किया ऐसा गंदा काम बच्चे बोले `छी! यार`
Sep 01, 2023, 16:39 PM IST
Viral Video: हरियाणा में एक यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कथित तौर पर गंदगी के कारण कैंपस कैंटीन में खाना बंद कर दिया है. आरोप के साथ एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जहां एक कर्मचारी उबले हुए आलू को अपने पैरों से कुचल रहा है. वीडियो में शॉर्ट्स, शर्ट और सिर पर टोपी पहने रसोई स्टाफ के एक सदस्य को एक बड़े कंटेनर के अंदर रखे पके हुए आलू को अपने पैरों से कुचलते हुए देखा जा रहा है. वीडियो में, ऑफ-कैमरा व्यक्ति कहता है, "छी! यार, मैं ये खाना नहीं खा रहा कल से "