Unnao Accident: बेकाबू कंटेनर बस और लोडर में मारी टक्कर, हादसे का लाइव वीडियो सामने आया
Unnao Accident Video: उन्नाव में एक सड़क हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है. हादसा कोतवाली पुरवा के मिर्री चौराहे का है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक बेकाबू कंटेनर ने बस को टक्कर मारी फिर, आगे जा रहे एक लोडर को पीछे से टक्कर मार दी. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.