VIDEO:`हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले रेले जाएंगे`, उन्नाव के दारोगा ने शायराना अंदाज में दंगाइयों को दिखाया आइना
Jun 07, 2022, 01:18 AM IST
उन्नाव इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने कविता के जरिए दंगाईयों पर तंज कसा है. शायराना अंदाज में उन्नाव इंस्पेक्टर ने गाया कि ''पकड़-पकड़ कर हवालात में ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर ठेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे... शेर है यह शेर...बिल्ली नहीं है, उत्तर प्रदेश है यह दिल्ली नहीं है. गुंडे और गुंडों के सभी झमेले जाएंगे, दंगा करने वाले बल भर रेले जाएंगे. बुरा किया तो अब अच्छा अंजाम नहीं मिलने वाला, जो बबूल बोए हो तो तुमको आम नहीं मिलने वाला. खेल जो तुमने खेला वही खेले जाएंगे, दंगा करने वाले पल भर रेले जाएंगे.'' देखें वीडियो... बता दें, कि उन्नाव में तैनात 2001 बैच के इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जो धर्मराज उपाध्याय का विषय के नाम से है. उनका कानपुर दंगाईयो को लेकर एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.