Moradabad: जालिम सिपाही ने पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म कीलों से दागा, करंट दिया, पीड़िता ने सुनाई रोंगटे खड़ी करने वाली कहानी
Moradabad Viral Video: उन्नाव में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही के पत्नी पर जुल्मों की ये दास्तां सुनकर आप भी सिहर उठेंगे. उसने मुरादाबाद में बीवी को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. प्राइवेट पार्ट को गर्म कीलों से जलाया. पेंचकस से गर्म करके भी प्राइवेट पार्ट दागे.एक महीने से भी ज्यादा भूखा रखा. जालिम सिपाही ने कई बार करंट दिया.