Unnao: उन्नाव में थानेदार के बच्चों का नोटों की गड्डियों के साथ फोटो वायरल, SP ने दिए जांच के आदेश
Jun 29, 2023, 18:54 PM IST
Unnao News: थानेदार के बच्चों का 14 लाख रुपयों की गड्डियों से खेलते हुए फोटो वायरल हुआ है. उन्नाव के बेटा मुजावर में थानेदार तैनात है. फोटो में 500-500 रुपये की 27 गड्डी यानी करीब 14 लाख रुपये के साथ थानेदार के परिजन नजर आ रहे हैं. एसपी ने सीओ बांगरमऊ को सौंपी जाँच, रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्यवाही।