Watch Video: छात्रा को परीक्षा देने से रोकना स्कूल प्रबंधन को पड़ा महंगा, रद्द हो सकती है मान्यता
Oct 19, 2022, 11:18 AM IST
यूपी के उन्नाव से फीस जमा न होने पर छात्रा को परीक्षा देने से रोके जाने का मामला सामने आया है. फीस जमा न होने पर एक छात्रा को स्कूल प्रिंसिपल ने दिनभर स्कूल में खड़ा रखा और परीक्षा भी नहीं देने दी. जिसके बाद छात्रा ने रोते हुए स्कूल प्रबंधन की करतूत को बयां किया. छात्रा का मामला बताने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में छात्रा रोते हुए फीस जमा करने में 2 दिन की देरी होने की बात बता रही है. साथ ही उसने स्कूल में पूरे दिन खड़ा रखने और पेपर न देने का आरोप भी लगाया है. उन्नाव जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. इस मामले में डीएम उन्नाव ने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है. जांच में कॉलेज में मान्यता संबंधी कई खामियां मिली हैं. इस मामले में एसडीएम ने मान्यता निरस्तीकरण और विधिक कार्रवाई की जा रही है. देखें वीडियो...