पति-पत्नी का विवाद सुलझाने पहुंचे थे चौकी, वहीं भिड़ गए दोनों पक्ष, शुरू हुआ बवाल
May 29, 2022, 16:09 PM IST
उन्नाव: पति-पत्नी का आपसी विवाद सुलझाने आए 2 पक्ष चौकी में ही भिड़ गए. चौकी के अंदर ही महिला प्रधान और एक युवक के बीच हुई तू-तू मैं-मैं हो गई. युवक और महिला के बीच जमकर हुआ गाली गलौज का यह वीडियो अब वायरल हो रहा है. वीडियो थाना गंगाघाट की हाजीपुर चौकी का बताया जा रहा है.