बगैर नंबर प्लेट की बेकाबू स्कॉर्पियो एटीएम में घुसी, देखें वीडियो
Barabanki/Nitin Srivastva: बाराबंकी जिले में बुधवार की देर रात नगर कोतवाली क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया. जब एक नई महिंद्र स्कॉर्पियो तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर एटीएम से टकराकर सीढ़ियों पर लटक गई. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी. यह हादसा जिलाधिकारी आवास के पास एक्सिस बैंक के एटीएम पर हुआ. हादसे में गरीमत रही कि देर रात के चलते मौके पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, नहीं तो यह हादसा और बड़ा हो सकता था.