खून जैसे रंगे बालों के साथ उर्फी जावेद ने मणिपुर घटना पर दिखाया पोस्टर, हो गया बवाल
Jul 20, 2023, 22:00 PM IST
उर्फी जावेद अक्सर अपनी ड्रेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं,लेकिन इस बार वो पोस्टर को लेकर चर्चा में हैं. उर्फी ने मणिपुर घटना का पोस्टर हाथ में लिया, इसमें कुकी और मणिपुर लिखा था. उर्फी ने महिलाओं के मुद्दे पर रखी अपनी बात.यूजर्स बोले, पहली बार उर्फी की अक्ल ठिकाने पर.कुछ ने बोला, उर्फी खुद महिलाओं का करती है अपमान