ISI Agent Arrested: UP ATS का बहुत बड़ा एक्शन, मेरठ से ISI एजेंट को दबोचा
ISI Agent Arrested: UP ATS ने हापुड़ के एक युवक को मेरठ से गिरफ्तार किया है. युवक का नाम सत्येन्द्र सिवाल है. वह भारतीय दूतावास (मास्को) में काम करता है. उस पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए काम करने का आरोप है. सूत्रों के मुताबिक, सत्येन्द्र विदेश विभाग और भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी ISI को भेजा करता था. उसके खिलाफ यूपी ATS ने लखनऊ में केस दर्ज किया है. पूछताछ में उसने जासूसी की बात कबूली.