VIDEO: ये है UP का `भागम भाग` ऑटो, कर लीजिए गुणा गणित निकलेंगे पूरे 27
Jul 10, 2022, 22:18 PM IST
फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहे पर पुलिस बकरीद पर्व के मद्देनजर चौराहे पर मुस्तैद थी, तभी बिंदकी कस्बे से थाना क्षेत्र के महरहा गांव के रहने वाले बच्चों सहित 27 मुस्लिम परिवार के लोग बकरीद की नमाज अदा करके ऑटो रिक्शा में सवार होकर तेज रफ़्तार से अपने गांव वापस जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से जा रही ऑटो रिक्शा पर नजर पुलिस की पड़ी. पुलिस फोर्स ने ने ऑटो रिक्शा को दौड़ाकर पकड़ा , जिसके बाद पुलिस को ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पुलिसकर्मियों ने ऑटो रिक्शा में सवार लोगों को एक एक गिनती कर ऑटो से बाहर निकाला और पुलिस की पूरी गिनती में बच्चों सहित 27 लोग ऑटो रिक्शा में मौजूद मिले. 27 लोगों की गिनती के बाद पुलिस ने ड्राइवर अमजद को फटकार लगाते हुए ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया है.