UP Board Result 2023: लड़कियों ने फिर से मारी बाजी, जानिए टॉपर्स के चौंकाने वाले आंकड़े
UPMSP UP Board Result 2023 Toppers Details: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने साल 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. रिजल्ट की पूरी जानकारी परिषद के ऑफिशियल वेबसाइट पर दे दिया गया. छात्रों के आंकड़े की बात करें तो इस साल बोर्ड परीक्षा में कुल 54,54,174 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें हाई स्कूल के 29,07,533 छात्र थे, जबकि इंटरमीडिएट के 25,46,640 छात्र शामिल थे. इसबार के 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो हाई स्कूल का रिजल्ट 89.78 प्रतिशत रहा. जिसमें 86.64 प्रतिशत लड़के तो वहीं 93.34 प्रतिशत लड़कियां हैं. वहीं टॉपर की बात करें तो सीतापुर जिले की प्रियांशी ने इस बार के रिजल्ट में 98.33 प्रतिशत अंको के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई.12वीं के परिणाम की बात करें तो इस बार कुल 75.52 प्रतिशत बच्चे पास हुए जिसमें 69.34 प्रतिशत लड़के तो वहीं 83.00 प्रतिशत लड़कियां हैं. वहीं टॉपर की बात करें तो महोबा जिले के शुभ छापरा ने इस बार के रिजल्ट में 97.80 प्रतिशत अंको के साथ टॉप पर अपनी जगह बनाई. देखिए पूरी रिपोर्ट.