UP Board 12th Topeer Shubh Chapra: महोबा के शुभ छापरा बने इंटरमीडिएट टॉपर, माता-पिता ने मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं
Apr 25, 2023, 16:27 PM IST
UP Board 12th Topper Shubh Chapra: महोबा के शुभ छापरा ने यूपी बोर्ड 12वी क्लास में टॉप किया है. उनकी इस शानदार सफलता पर पूरे घर परिवार में ही नहीं स्कूल और मोहल्ले में भी खुशी का माहौल है. वीडियो में देखिए उनके माता-पिता ने मिठाई खिलाकर उनको बधाई और आशीर्वाद दिया.