UP Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा में पकड़ा गया `मुन्ना भाई`, साहिल की जगह आसिफ दे रहा था पेपर
Feb 16, 2023, 14:00 PM IST
UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में परीक्षा के दौरान नकल करते एक 'मुन्ना भाई' पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि आसिफ नाम का एक लड़का साहिल नाम के लड़के की जगह बैठकर परीक्षा लिख रहा था. मामला मेरठ के कोसीकलां के हिंदू इंटर कॉलेज का है.