Beer: बीयर की खपत में यूपी का रिकार्ड तोड़ प्रदर्शन, अरबों की बोतल हुई साफ...
Jun 19, 2022, 08:51 AM IST
Beer: दिल्ली में नए आबकारी नियम के बाद से राजधानी में बीयर की खपत ने कई रिकार्ड तोड़े. इतना ही नहीं बल्कि कोरोना के दो साल में ठंडी चीजों के खाने-पीने से परहेज की हिदायत से लोग ठण्डी बियर से दूर रहे लेकिन इस बार प्रचण्ड गर्मी ने शौकीनों ने बियर पीने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वर्ष 2020 और 2021 के कोरोना काल के इन दो वर्षों को अगर छोड़ दें तो वर्ष 2019 के मुकाबले यूपी वाले इस बार मई में करीब तीन करोड़ केन ज्यादा बियर पी गए हैं. नौबत यह आ गई है कि मांग के मुताबिक फुटकर दुकानों पर बियर उपलब्ध ही नहीं है. अगर कीमत के नजरिये से और प्रतिकेन 150 रुपये के हिसाब से यूपी वालों ने 12 अरब 57 करोड़ रुपये की बियर पी डाली है. देखिए पूरी खबर..