UP Budget 2023: आगरा ,कानपुर, वाराणसी, में मेट्रो के लिए करोड़ो की धनराशि की व्यवस्था
Feb 22, 2023, 16:36 PM IST
UP Budget 2023: विधान सभा में योगी सरकार का महाबजट पेश हुआ. यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए जिनमें यूपी के इंफ्रास्ट्रकचर को बेहतर बनाने के लिए हजार करोड़ से भी ज्यादा के प्रस्ताव दिए गए, जिनमें इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए-465 करोड़ आगरा मेट्रो के लिए-585 करोड़ कानपुर मेट्रो के लिए-100 करोड़ वाराणसी धनराशि की व्यवस्था की गयी है. इन सब के अलावा यूपी में 21 एयरपोर्ट बनाने की बात कही गई. देखिए वीडियो.