स्मार्ट स्कूल और स्किल डेवलपमेंट से बदलेगी सरकारी विद्यालयों की तस्वीर, बोले विशेषज्ञ
Feb 24, 2023, 19:09 PM IST
यूपी के स्मार्ट स्कूलों के लिए बजट में योगी सरकार ने 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. वन मिलियन फॉर वन बिलियन (One Million for One Billion) के फाउंडर मानव सुबोध का कहना है कि यूपी के स्कूलों के डिजिटाइजेशन की जरूरत है. यूपी के स्कूलों को AI, VR जैसी तकनीकों से लैस करना चाहिए.